अल्मोड़ा, डीनापानी, देवीधूरा, सिमतोला और नैनीताल से इस साल के मानसून पर यह लाजवाब ब्लैक एंड व्हाईट फोटो निबंध तैयार किया है हमारे फोटोकार-स्तम्भकार जयमित्र सिंह बिष्ट ने.
जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
One Comment
suraj p. singh
अद्भुत!