कुमाऊं की ऐपण आर्टिस्ट हेमलता कबडवाल ‘हिमानी’ ऐपण कला में अपने अद्भुत प्रयोगों के लिए जानी जाती हैं. हिमानी ऐपण कला के क्लासिक स्वरूप को बनाये रखते हुए नए प्रयोगों से ऐपण को लोकप्रिय बनाने का काम कर रही हैं. हाल ही के दिनों हिमानी ने ऐपण आर्ट से सजी ट्रॉफी बनाने की पहल की. हिमानी ने अभी ट्रॉफी के शुरुआती डिजाइन को सोशल मीडिया में पोस्ट ही किया था कि उसे हाथों-हाथ लिया गया. तत्काल स्थानीय टूर्नामेंटों के लिए ट्रॉफी की मांग आ गयी और जल्द ही ये कई आयोजनों में पुरस्कार और सम्मान के तौर पर बंटना शुरू हो गयी. जल्द ही स्थानीय आयोजनों में दिल्ली, मुरादाबाद से आने वाले स्मृति चिन्हों की जगह इस ऐपण प्रतीक चिन्ह ने ले ली. (Aipan Art reached Singapore)

अभी हेमलता अपने इस नए प्रयोग की शुरुआती कामयाबी पर खुश हो ही रही थी कि उन्हें ख़बर मिली कि उनकी एक पेंटिंग सिंगापुर पहुंच चुकी है. सिंगापुर में रहने वाली मीनाक्षी बर्मन ने पेंटिंग से सजी अपने घर की तस्वीर साझा करते हुए हिमानी से अपनी खुशी जाहिर की. कुरियर से सिंगापुर तक का सफ़र तय करने वाली इस पेंटिंग के बीचोंबीच बुद्ध को उकेरा गया है. गहरे रंगों से बनी यह पेंटिंग उत्तराखण्ड की लोक चित्रकला ऐपण के साथ आध्यात्मिक मंडाला आर्ट के बेहतरीन फ्यूजन से तैयार की गयी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी हेमलता की पेंटिंग्स कई प्रदेशों तक पहुंची हैं. उनके प्रशंसकों में दूसरे राज्यों के कई जाने-माने फोक आर्टिस्ट भी शामिल हैं.

हेमलता के बारे में जानने के लिए पढ़ें : हेमलता कबडवाल ‘हिमानी’ : एक्टर मनोज बाजपेयी भी जिसकी कला के प्रशंसक हैं
हेमलता कबडवाल ‘हिमानी’ उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर के एक गाँव सतोल की रहने वाली हैं. कुमाऊं के सभी बच्चों की तरह हिमानी भी ऐपण देखते हुए बड़ी हुई और जल्द ही इस पर हाथ भी आजमाने लगीं. इस समय एसएसजे कैम्पस, अल्मोड़ा से फाइन आर्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हेमलता कबडवाल फिलहाल राजस्थान और बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों की लोककला को समझने और उनका उत्तराखण्ड की लोक कला के साथ फ्यूजन कर कुछ नया करने की कोशिश कर रही हैं. (Aipan Art reached Singapore)

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें