पिछले चार दिनों से उत्तराखण्ड में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में तेज बारिश की आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार विशेषकर नैनीताल, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी तथा देहरादून जनपदों में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने आपदा प्रबंधन समेत विभागों को भी अलर्ट पर रखा है. कई विद्यालयों में छुट्टी कि घोषणा कर दी गयी है.
चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से राज्य के विभिन्न हिस्सों में अब तक 12 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. दर्जनों मुख्य मार्ग बंद हैं. कई क्षेत्रों में जुगाड़ पुलों के बह जाने से कई गाँवों का संपर्क कट चुका है. यही स्थिति रही तो हालात और भी बदतर हो सकते हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें